मनुष्यो को अत्यंत सरल और सीधा भी नही होना चाहिए|वन मे जाकर देखों,सीधे वृक्ष काट दिये जाते है और टेढे-मेढे गांठो वाले वृक्ष खडे रहते है |
मनुष्यो को अत्यंत सरल और सीधे स्वभाव का भी नही होना चाहिये इससे उसे सब लोग दुर्बल और मूर्ख मानने लगते है तथा हर समय कष्ट देने का प्रयत्न करते है|सीधा-सादा व्यक्ती प्रत्येक व्यक्ती के लिये सुगम होता है तथा टे़ढे व्यक्ती से सब बचने कि कोशिश करते है|ऐसे मे दुरुपयोग तो होगा ही|
[…] बात को कही से भी ले लेनी चाहीए सीधे वृक्ष और सीधे लोग जल्दी काट दिये … अपने लक्ष को केन्द्रित कैसे कैसे करे […]